अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। जलालपुर प्रखण्ड अंतर्गत बल्कि अब कहे तो नसृजित नगर पंचायत कोपा जहां कोपा नगर पंचायत का गौरव गांधी हाई स्कूल सटे तलाब में आये दिनों वारिश से जल जमाव व बाजार का कचरा फेंकने के कारण आज खुद बदहाली का शिकार हो गया है इतना ही नहीं तलाब के आस- पास बने मकानों में रहने वाले लागों का दैनिक दिनचर्या बदहाली में गुजर रही है। तलाब की ऐसी स्थिति से आस पास रहने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसको देखने और सुनने वाला आज कोई नहीं है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी लिखित शिकायत हमेशा करते रहे है। कोपा नगर पंचायत बनने के पहले स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा तलाब का पानी पंप के द्वारा निकाला भी गया पर समस्या आज भी जस की तस बनी रह गई है। कभी कभी आस पास के समाजिक कार्यकताओं के बदौलत स्थानीय लोगों को चंदा लेकर तलाब की सफाई का काम किया भी गया था पर यह नाकाफि साबित हुई। वहीं कोपा के जनप्रतिनिधिओं की उदासिंता से आज भी तलाब के आस पास रहने वाले नागरिकों का हाल बेहाल होता चला जा रहा है जिसकी सुधी लेने वाला ना ही तो कोई प्रशासन आगे आ रहा है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि। वहीं कोपा के स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं में जिनमें प्रमुख रूप से बुस्तानी खान के साथ साथ कुछ युवकों ने तलाब के आस पास नरकीय जीवन जी रहे लोगों के न्याय दिलाने की कमर कर ली है। उनका कहना है कि यदि स्थानीय प्रशासन इस समस्या का हल नहीं निकालती है तो हमसभी इस समस्या को अब जिला प्रशासन के पास रखेंगे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ