अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। जलालपुर प्रखण्ड अंतर्गत बल्कि अब कहे तो नसृजित नगर पंचायत कोपा जहां कोपा नगर पंचायत का गौरव गांधी हाई स्कूल सटे तलाब में आये दिनों वारिश से जल जमाव व बाजार का कचरा फेंकने के कारण आज खुद बदहाली का शिकार हो गया है इतना ही नहीं तलाब के आस- पास बने मकानों में रहने वाले लागों का दैनिक दिनचर्या बदहाली में गुजर रही है। तलाब की ऐसी स्थिति से आस पास रहने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसको देखने और सुनने वाला आज कोई नहीं है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी लिखित शिकायत हमेशा करते रहे है। कोपा नगर पंचायत बनने के पहले स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा तलाब का पानी पंप के द्वारा निकाला भी गया पर समस्या आज भी जस की तस बनी रह गई है। कभी कभी आस पास के समाजिक कार्यकताओं के बदौलत स्थानीय लोगों को चंदा लेकर तलाब की सफाई का काम किया भी गया था पर यह नाकाफि साबित हुई। वहीं कोपा के जनप्रतिनिधिओं की उदासिंता से आज भी तलाब के आस पास रहने वाले नागरिकों का हाल बेहाल होता चला जा रहा है जिसकी सुधी लेने वाला ना ही तो कोई प्रशासन आगे आ रहा है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि। वहीं कोपा के स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं में जिनमें प्रमुख रूप से बुस्तानी खान के साथ साथ कुछ युवकों ने तलाब के आस पास नरकीय जीवन जी रहे लोगों के न्याय दिलाने की कमर कर ली है। उनका कहना है कि यदि स्थानीय प्रशासन इस समस्या का हल नहीं निकालती है तो हमसभी इस समस्या को अब जिला प्रशासन के पास रखेंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि