राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा-ताजपुर जर्जर सड़क पार्ट टू की मरम्मत कार्य की शीघ्र शुरुआत होगी। इसके लिए विभागीय मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग जयंत राज से मिलकर संतोषजनक बात हुई है। यह बात एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि एकमा-ताजपुर सड़क की मरम्मत पहले पार्ट में ठेकेदार द्वारा ताजपुर से सरयूपार तक कराया गया है। जबकि पार्ट टू में सरयूपार से एकमा तक ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। सड़क की इस समस्या के चलते आम नागरिकों की समस्या को विभागीय मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा गया। जिसके उपरांत उन्होंने छपरा स्थित कार्यपालक अभियंता कार्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि एकमा-ताजपुर सड़क को यथाशीघ्र बनवाया जाए। इसके बाद एक बार फिर से इस सड़क की मरम्मत होने को लेकर उम्मीद जगी है। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, अहमद अली नेताजी, जाकिर हुसैन अंसारी, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह आदि भी मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन