राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को बूथ स्पेशल मेगा कैम्प के माध्यम से 632 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया। बूथ स्पेशल टीकाकरण अभियान मेगा कैम्प को सफल बनाने को लेकर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, स्वस्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ बारिश में भी टीका लेने के लिए लोगों से अपील करते नजर आये। तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नबाब अख्तर जिलानी ने बताया कि भागवतपुर पंचायत के मध्य विद्यालय नेवारी, प्राथमिक विद्यालय बेलहरी, मध्य विद्यालय फरीदपुरा कन्या, व प्राथमिक विद्यालय रामकोला को टीकाकरण को लेकर बनाये गये मतदान केंद्रों पर 632 लोगों ने टीका लिया। 18 वर्ष से ऊपर वाले 484 लोगों ने कोवैक्सिन काफी उत्सुकता के साथ लिया। जबकि 45 वर्ष से ऊपर वाले 148 लोगों ने कोविशिल्ड का टीका लिया। इधर रेफरल अस्पताल तरैया में 54 लोगों का रैपिड एंटीजन कीट से कोविड-19 का जांच किया गया। जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 16 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। इधर मतदान केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान रेफरल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक नबाब अख्तर जिलानी समेत अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया तथा टीका लगवाने आये लोगों से टीका लगवाने के बाद टीका के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक कर टीका लेने की अपील की।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम