राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा नगर पंचायत के हंसराजपुर मध्य विद्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर शनिवार को 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के 1210 लोगों के कोविड टीकाकरण हुए। वहीं बीएचएम राजू कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बारिश के मौसम के दौरान 27 संदिग्ध व बीमार लोगों की कोविड 19 की जांच लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा रैपिड एंटीजन किट से किया गया। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। बिहार सरकार की सक्रियता से कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। यह स्वास्थ्य विभाग के लिए कुछ टेंशन कम करने वाली शुरुआत है। इसके बाद भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ. कुन्दन कुमार, डॉ. साजन कुमार, डॉ. अमीत कुमार तिवारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, सुशील कुमार सिंह, सर्वेश कुमार टूटू, अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व प्रभाकर कुमार भारती व शिक्षक नेता अरविंद कुमार द्वारा टीकाकरण की सफलता लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। हालांकि टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव