राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विगत दिनों से जारी लगातार बारिश से सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल। अब वर्तमान स्थिति ऐसी बन गई है कि रोजमर्रा की जीवन शैली के बीच ग्रामीणों को हाट- बाजार व आवश्यक सामानों की खरीदारी हो या मवेशियों के चार लाना भी कठिन हो गया। कच्ची सड़क और बरसात का पानी कीचड़ से निकलकर आने जाने दर्द अब ग्रामीणों को नही सहा जाता। करीब 500 आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदाय वर्तमान के जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश ब्यक्त करते हुए जलमग्न सड़क के बीच शनिवार को विरोध प्रकट किया। हाल मांझी प्रखंड स्थित दाउदपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 531 छपरा-सिवान से नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप से महज 200 मीटर दूर निकलकर जैतपुर पंचायत के खानटोला बनाम साईटोला जाने के लिए सड़क आजादी के बाद या आजादी के पहले से ही नहीं है। आज तक सड़क का निर्माण तक नही हुआ, इस गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बेवस हो रहते हैं। गांव की जनसंख्या 500 से अधिक है बता दें की लोगों को हॉस्पिटल जाने से लेकर बच्चो को दवा लेने जाने तक यही रास्ता है। बरसात के मौसम में रास्ते में काफी पानी लग जाता है और रास्ते के बगल से एक छोटी से पइन आकर की नदी निकलती है और नदी का पानी रास्ते पर आ जाता है और रास्ते एव नदी में कोई फर्क नहीं रह जाता है। लोगों को आवागमन में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम तक लोग काफी परेशान रहते हैं। सड़क निर्माण के लिए ग्रामवासी अनेक बार कोशिश की। लेकिन सड़क का निर्माण आज तक नहीं हुआ। जनप्रतिनोधियो का सिर्फ आश्वासन मिला। यहाँ वोटों की संख्या गिनी जाती है। जन समस्या तो जनता झेले क्या फर्क पड़ता है। आक्रोश व प्रदर्शन में बंगाली खान, हसनैन खान रईस खान, सेराजुल खान, अब्बास खान, हफीज खान, कासिन खान, किताबुद्दीन खान, केयामुल खान, मैनी खान, रोसन खान, पंजाब हवारी तनक, बनारसी महतो, शाह माजिद शाह, टीमल आदि लोग मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव