राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने शनिवार को सारण तटबंध सहित दर्जन भर गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा की बांध के निचले इलाके में बाढ़ का पानी भर गया है। लोग ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं। लोग काफी परेशान हैं। उनके सामने खाना पानी की समस्या खड़ी हो गई है। पशुओं के लिए चारा की समस्या उतपन्न हो गई है। उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। जलस्तर बढ़ने से गांव के लोगों में भय व्याप्त है। गांव वाले स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रसाशन से खफा है। गांव वालों ने बताया कि अभी तक गाँव में किसी प्रशासनिक या जनप्रतिनिधियों द्वारा मदद की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पानी का स्तर बढ़ते ही जा रहा है। जाप की टीम सतजोड़ा, पृथ्वीपुर, बंसहिया इत्यादि गांवो में जाकर लोगो से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जाप छात्र परिषद के छात्र नेता वासु विकास, बंटी सिंह, आकाश सिंह, दीपक सिंह व विवेक सिंह मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम