राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मशरक अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय पर कोरोना प्रोटोकॉल को पालन करते हुए उनके द्वारा दिए गए निर्देश के तहत सादे समारोह में सादगी से मनाया गया। जिसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क औऱ सेनेटाइजर का वितरण किया गया। लोगोंं को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्वर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया गया। बाबा विश्वनाथ से उनके दीर्घायु होने का मंगल कामना किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह, लालबाबू सिंह, ब्रह्मदेव दास, राजेंद्र सिंह, विक्रमा सिंह, चंद्रकेतु सिंह, रविंद्र सिंह, राजन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ