राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में विगत कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा लागये 100 केवीए के ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव व मुहल्ला अंधेरे में डूब गया था। ग्रामीण बार बार विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर लागने की मांग कर रहे थे। विलंब होने पर ग्रामीणों ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से उक्त स्थल पर उपभोक्ताओं के संख्या के अनुपात में 200 केवीए की ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने अविलंब 100 केवीए के जले ट्रांफार्मर की जगह 200 केवीए लगाने की अनुशंसा की। जिस पर विभाग ने त्वरित प्रकिया पूरी कर शनिवार को उक्त ट्रांफार्मर पर 200 केवीए लागये। उपभोगताओ को बिजली आपूर्ति प्रदान की। वहीं ट्रांफार्मर का शुभ उद्घटान माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। ग्रामीणों ने उक्त कार्य के लिए सांसद के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुखिया प्रमोद सिंह, उमाशंकर सिंह, दिलीप प्रसाद, चंदन प्रसाद सिंह समेत ग्रामीण युवा आदि मौजूद थे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ