राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। पिछले चार दिनों से अपने रौद्ररूप से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर, सलेमपुर सोनवर्षा, बसहिया, उभवा, सारंगपुर, रामपुररुद्र 161 आदि गांवों में कहर बरपा रही गंडक नदी का जलस्तर कम हो रहा है। लेकिन शनिवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़पीड़ितों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।पिछले तीन दिनों से सारण तटबंध पर विस्थापित जिंदगी जी रहे बाढ़पीड़ितों का जीवन बारिश ने नारकीय बना दिया है। सारण तटबंध पर तंबू में शरण लिए बाढ़पीड़ितों की परेशानी को शनिवार की देर रात से हो रही लगातार बारिश ने और बढ़ा दिया है। एक तरफ सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें पानी मे डूब जाने से मवेशियों के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है। वहीं बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि नेपाल द्वारा छोड़ा गया पानी गुजर गया है जिस कारण नदी के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है ।सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि नदी के जलस्तर में दस से 20 सेंटीमीटर की कमी के कारण फिलहाल बाढ़ का खतरा टल गया है और स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि