राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से लगभग एक दर्जन गांवों में अभी भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित गांव माधोपुर के सगुनी, बनिया हसनपुर और चंचलिया के दियारा क्षेत्र है। हालांकि शनिवार की शाम से गंडक नदी का जलस्तर कम होने लगा है। लेकिन प्रभावित इलाकों में बाढ़ का पानी स्थिर बना हुआ है। बाढ़ के पानी में किसी तरह की वृद्धि नहीं हो रही है। प्रभावित लोगों का कहना है कि गंडक का जलस्तर तो कम हो गया है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण अभी भी खतरा बरकरार है। चारो तरफ बाढ़ का पानी जमा हुआ है। पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से काफी मात्रा में छोड़े गए पानी से गंडक नदी के उफान कारण तरैया प्रखंड के तीन पंचायतों के लगभग एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे माधोपुर पंचायत के सगुनी, राजवाड़ा, शामपुर, अरदेवा, जिमदाहा, बनिया हसनपुर, एवं माधोपुर बड़ा का कुछ हिस्सा, डुमरी पंचायत के फरीदनपुर एवं शीतलपुर गांव तथा चंचलिया पंचायत के चंचलिया दियरा समेत पूरे दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे सैकड़ों घर प्रभावित हो गया और लोग पलायन करने को मजबूर हो गये हैं। लोग अपने जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लिए हुए हैं। सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें व धान के बिचरे, मक्का की फसलें पानी मे डूब गई है। पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। जिससे मवेशियों के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा चंचलिया दियरा में एक नाव चलाया जा रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम