पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर रविवार की देर शाम मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के पास आर्केस्ट्रा ग्रुप से भरे पिकअप वैन और बोलेरो सवारी गाड़ी में जोड़दार भिड़ंत हो गई जिसमें 7 महिला पुरुष कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव नेहा आर्केस्ट्रा ग्रुप की महिला कलाकार पुनम कुमारी, मुस्कान कुमारी,खुश्बू कुमारी,पायल कुमारी,निशा कुमारी और गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के जोगिरहा गांव निवासी कदम साह का 30 वर्षीय मुन्ना साह, इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा खास गांव निवासी सुधन राम का 25 वर्षीय पुत्र किशोर राम के रूप में हुई। मामला है कि बोलेरो बीआर 01पी एफ 3606 और पिक अप बीआर 06 जीबी 3673 की भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। वही घायल महिला कलाकारों ने बताया कि वह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव से शादी समारोह में इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव जा रहे थे कि बंगरा पेट्रोल पंप के पास बोलेरो से टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि