पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने मांझी विधान सभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर आसन्न चुनाव लड़ने की घोषणा किया
- मांझी सहित एकमा विधानसभा क्षेत्र की सियासी सरगर्मी बढ़ी
- विभिन्न दलों के संभावित प्रत्याशियों के चयन को लेकर संशय के बादल छंटते आ रहे नजर
के.के. सिंह सेंगर।एकमा
एकमा (सारण)। मांझी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर मांझी विधान सभा क्षेत्र से लड़ेंगे। इसके लिए क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में लग जाने के लिए उन्हें हरी झंडी प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मिल चुकी है। उधर श्री सिंह की इस अहम घोषणा के बाद मांझी सहित एकमा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में काफी हद तक आसन्न विधानसभा चुनाव और विभिन्न दलों के संभावित प्रत्याशियों के चयन को लेकर संशय के बादल छंटते नजर आ रहे हैं। इसके पूर्व उन्होंने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने एकमा नगर पंचायत के गंजपर स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों के साथ बैठक में मांझी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने मांझी विधानसभा के सर्वांगिण विकास हेतु कृतसंकल्पित रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि राजधानी पटना से लौटने के बाद चुनाव की अगली रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर गुड्डू सिंह, पूर्व एकमा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सीटी सिंह, जय राम सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी