राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से अज्ञात चोरों ने दो बाइकों की चोरी कर ली है। मामले में पुलिस को दी गई जानकारी के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है। बताया गया है कि एकमा पुलिस सर्किल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव के एक तिलकोत्सव समारोह से डीलर योगेन्द्र भारती की बाइक अज्ञात चोरों ने नाटकीय ढ़ंग से चोरी कर ली। बलिया गांव निवासी डीलर योगेन्द्र भारती अपने ही गांव में आयोजित एक तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए बाइक से गए थे। वह सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर तिलकोत्सव में शामिल होने चले गए। वहीं मौका पाकर अज्ञात चोरों ने इनकी बाइक की चोरी कर ली। बताया जाता है कि डीलर योगेन्द्र भारती के द्वारा इसकी सूचना रसूलपुर पुलिस को दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। उधर रसूलपुर गांव के राजेन्द्र साह के घर के बरामदे से अज्ञात चोरों ने बीती रात उनकी बाइक चोरी कर ली। बताया गया है कि हर रोज की तरह राजेन्द्र साह अपने घर के बरामदे में अपनी बाइक खड़ी कर सोने चले गए। सुबह नींद खुलने के बाद जब राजेन्द्र साह अपने बरामदे में पहुंचे तो देखा कि उनकी बाइक वहां नहीं है। इसके बाद परिजनों से पूछताछ कर बाइक चोरी होने की जानकारी रसूलपुर पुलिस को दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी ह। वहीं गांवों से बाइक चोरी होने की वारदातों को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव