राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत सोमवार को बृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। सोमवार को प्रखंड के अधिकतर पंचायतों में एक साथ टीकाकरण प्रारंभ होगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 15 स्थानों को चिन्हित कर टीकाकरण स्थल बनाया गया है। टीकाकरण स्थल पर अधिक से अधिक लोग उपस्थित हो इसके लिए प्रचार-प्रसार किया गया है। उन्होंने बताया कि 21 जून को भागवतपुर पंचायत के मध्य विद्यालय फरीदपुरा बाजार टोला, मध्य विद्यालय भागवतपुर, पचारौड़ पंचायत के मध्य विद्यालय रसीदपुर हिंदी, प्राथमिक विद्यालय पचारौड़ नोनिया टोला, पोखरेड़ा पंचायत में प्राथमिक विद्यालय लौवा, बेसिक स्कूल पोखरेड़ा, सरेया रत्नाकर पंचायत में मध्य विद्यालय गवन्द्री, मध्य विद्यालय सरेया रत्नाकर, नारायणपुर पंचायत में पंचायत भवन नारायणपुर, डुमरी पंचायत में पंचायत भवन उसरी, चैनपुर पंचायत में निरीक्षण भवन चैनपुर, माधोपुर में माधोपुर पैक्स गोदाम तथा तरैया पंचायत में प्राथमिक विद्यालय रामकोला को चिन्हित कर टीकाकरण स्थल बनाया गया है। इन सभी स्थानों पर संबंधित क्षेत्र के बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 21 जून को टीकाकरण के महा अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है और इस महाअभियान के अंतर्गत टीकाकरण को विभाग चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने आग्रह किया की समाज के प्रबुद्ध लोग इस को सफल बनाने में सहयोग करें। खुद टीका लें एवं सभी को टीका दिलवाएं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव