अमनौर (सारण)- अमनौर के सोनहों किसानों के हीत में कृषि यंत्र बैंक व एडवांस फार्माटेक व इम्पीलिमेन्ट्स केन्द्र का जदयू के पूरूव विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह व रीजनल मैनेजर विनोद यादव ने संयुक्त रूप से किया । अब किसानों के खेती से संबंधित हर समस्याओं का समाधान इस कृषिय यंत्र बैंक के माध्यम से हो पायगा । किसान इस बैंक के माध्यम से खेती करने से संबंधित यंत्र मात्र सौ रूपये में 24 घंटे के लिये ले जा सकते है । और उसे प्रयोग में ला सकते हैं ।साथ ही यंत्रों को सब्सीडी के तहत खरीदारी भी कर सकते है । जहां किसानों के हीत में खोले गये इस ब्रांच से फार्माटेक ट्रैक्टर व कृषि यंत्र किसान ले सकते हैं ।आवश्यक कागजात प्रस्तुती के बाद उन्हें आसान किस्तों में उपलब्द्ध करायी जायगी । किसान अब अपने किसी भी समस्या के समाधान के लिये फार्माटेक ट्रैक्टर लगे डिजीटल केयर बटन के माध्यम से सीधे फरीदाबाद कंपनी में संपर्क कर सकते हैं ।और उनकी समस्याओं का समाधान क्षण भर में हो जायगा ।इस दौरान दर्जनों किसानों कृषि यंत्र मुहैया करायी गयी । साथ आधा दर्जन किसानों ने ब्रान्डेड फार्माटेक ट्रैक्टर की खरीदारी भी की । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधन में पूर्व विधायक मंटू सिंह ने कहा किसानों के हित में बिहार व केन्द्र सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है ।जिसका लाभ किसान उठा रहे है ।कृषि अनुदानित बीज , कृषि अनुदानित यंत्र व सिंचाई के लिए अनुदान व किसान पेंशन योजना आदि आज किसानों को खेती के प्रति काफी प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है ।अब यह कृषि यंत्र बैंक व फार्माटेक ट्रैक्टर का ब्रान्च यहां किसानों को खेती के प्रति और ही मजबूती देगा ।इस कार्यक्रम को रेजनल मैनेजर विनोद यादव , एरिया मैनेजर जयपाल सिंह,कृषि यंत्र बैंक प्रवंधक अमित कुमार , डीलर चन्देश्वर जी,किसान संजय सिंह , कमलेन्द्र सिंह व ललित सिंह आदि ने संबोधित किया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा