बनियापुर में पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
बनियापुर(सारण)। एनएच 331 पर गंडक कॉलोनी के समीप बुधवार को एसआई अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन के कागजात के साथ-साथ विशेषकर वाहन चालकों द्वारा मॉस्क लगाने की जांच की गई।जिन वाहन चालकों द्वारा मॉस्क नही लगाया गया था। उन्हें आगे से मॉस्क लगाने की चेतावनी दी गई।अन्यथा दंडात्मक करवाई की बात कही गई। चेकिंग अभियान के दौरान जिन वाहन चालकों ने मॉस्क नही लगया था।वे पुलिस के भय से मार्ग बदलकर खेत की पगडंडी अथवा लिंक मार्ग से अपने गंतब्य की ओर भागते दिखे।एसआई ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिये सड़क पर चलने के दौरान चेहरे पर मॉस्क का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा