जलालपुर के एसडीएस इंटर महाविद्यालय कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर पीएनबी के शाखा प्रबंधक को सौपा ज्ञापन
जलालपुर(सारण)। प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित शंकर दयाल सिंह इंटर महाविद्यालय के कर्मियों ने कोरोना काल में बैंक द्वारा वेतन भुगतान में की जा रही लापरवाही के विरुद्ध बैठक कर शाखा प्रबंधक को ज्ञापन दिया है। जिसमें 4 जून तक कर्मियों के खातों में वेतन की राशि भुगतान करने की मांग की गई है। बनारस सिंह आईटीआई कॉलेज में हुई बैठक में कर्मियों द्वारा मांग की गई कि कोरोना काल मे भी बैंक द्वारा उनके पैसे को खातों में नहीं डाला जा रहा है। जिसके कारण क ई कर्मियों के परिवार मे भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पूर्व पार्षद व महाविद्यालय के अध्यक्ष बनारस सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शाखा प्रबंधक से मांग की गई है कि कर्मियों के वेतन भुगतान पर विचार नहीं किया जाता है तो 5 जून को सभी शिक्षक व शिक्षेकतर कर्मी बैंक में तब तक उपस्थित रहेंगे। जब तक उनके खाते में सभी कर्मियों की राशि हस्तांतरित नहीं कर दी जाती। बैठक में मुख्य रुप से निर्मल सिंह, सुशील सिंह शिवजी सिंह नंदकिशोर प्रसाद, मुस्लिम अंसारी, एसएन मिश्रा ,आनन्द कुमार सिंह,अविनाश सिंह, संतोष राय, संजय कुमार यादव, मनिष कुमार, विक्रमा सिंह, नीलू कुमारी एवम् समस्त कॉलेज कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा