सदर एसडीएम ने एकमा, बनियापुर व सदर प्रखंड के आधा दर्जन क्वारेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
छपरा(सारण)। जिले के सदर अनुमंडलाधिकारी यानी एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने एकमा, बनियापुर एवं सदर प्रखंड केे करीब आधा दर्जन से अधिक क्वारेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। एसडीएम ने क्वारेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासियों ने मिल रहे सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने एकमा प्रखंड अन्तर्गत भृगु प्रभा सेंट्रल स्कूल, नया भवन एकमा एवं मध्य विद्यालय हन्सराजपुर, बनियापुर प्रखंड अन्तर्गत उच्च विद्यालय कोल्हुआ, रा0 कन्या उच्च विद्यालय बनियापुर, रा0 मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, नारायण टोला, एकमा तथा सदर प्रखंड अन्तर्गत आयुर्वेदिक कॉलेज में चल रहे क्वेरेन्टाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रह रहे लोगो से खाना पीना आदी कर बारे में पूछताछ किया गया। सभी आवासित प्रवासियों ने बताया कि सबकुछ बहुत अच्छा व्यवस्था किया गया है। सेंटर में रहने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। एसडीएम ने सदर प्रखंड अन्तर्गत आयुर्वेदिक कॉलेज में निरीक्षण के क्रम में पाया कि गत दिनांक एक जून 2020 को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वहां रह रहे बाकी लोगो में भय का माहौल है। जिस पर उन्होंने मेडिकल टीम को बुलाकर सभी आवासित प्रवासियों का चेकअप करवाया। साथ ही पॉजिटिव मरीज के कक्ष में रह रहे अन्य चार लोगो का सेम्पल लेने के लिए सदर अस्पतालके सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया है। एसडीएम ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगाें को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाए। कहीं भी लापरवाही की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा