19 जुलाई को होगी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा, 7850 परीक्षार्थी होंगे शामिल
छपरा(सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले एवं अन्य बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश (बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा 19 जुलाई को होगी। इसको लेकर छपरा शहर में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार शहर के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जिला स्कूल एवं राजपूत उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो बिहार बीएड सीईटी परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा आयोजित करा रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। परीक्षार्थियों को हॉल में एक मीटर की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। बीएड टेस्ट एग्जाम में छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के करीब सात हजार आठ सौ 50 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर केंद्राधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आना है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कराने के पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिग भी की जाएगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटा पहले आना होगा, ताकि उनकी पूरी जांच की जा सके। उसके साथ ही उन्हें हाफ शर्ट, पैंट एवं चप्पल पहनकर आना होगा।
इन परीक्षा केन्द्रों पर इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
राजेंद्र कॉलेज, छपरा – एक हजार
रामजयपाल कॉलेज, छपरा – 700
जगदम कॉलेज, छपरा – 700
गंगा सिंह कॉलेज, छपरा – 500
जयप्रकाश महिला कॉलेज, छपरा – 400
जिला स्कूल, छपरा – 500
राजपूत उच्च विद्यालय, छपरा – 450


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा