गोपालगंज के मीरगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरों ने चुराया मोटर पंप
◆ साल भर के अंदर दूसरी बार हुई चोरी से स्वास्थ्य कर्मी परेशान
गोपालगंज (उचकागांव)। मीरगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़कर चोरों द्वारा अस्पताल के मोटर पंप की चोरी कर ली गई है। घटना की जानकारी अस्पताल कर्मियों को तब हुई जब अगले दिन सुबह स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में पहुंच कर कमरे का ताला टूटा पाया। घटना के बाद से जहां एक तरफ अस्पताल में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले भी चोरों द्वारा अस्पताल का ताला तोड़कर बैटरी, इनवर्टर सहित कई सामानों की चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने अस्पताल के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण कराया था। परंतु बीते रात एक बार फिर चोरों ने अस्पताल के कमरे का ताला तोड़कर पानी मोटर पंप की। इस संबंध में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र यादव ने मीरगंज थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास