एकमा 33 केवी विधुत फिडर से जुड़गा बनियापुर और लहलादपुर, 45 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
बनियापुर(सारण)। बनियापुर और लहलादपुर के लगभग 45 हजार विधुत उपभोक्ताओं के लिये अच्छी खबर है। इन उपभोक्ताओं को जल्द ही विधुत की अनियमित आपूर्ति से निजात मिलने की उम्मीद है। जिससे गर्मी के मौसम में काफी राहत मिलेगी। इस संबंध में बनियापुर विधुत एसडीओ चंदन सिन्हा ने बताया कि नवनिर्मित 33 केवी लाइन के द्वारा एकमा ग्रिड से सीधे तौर पर लहलादपुर पीएसएस को जोड़ा जा रहा है। जिसका कार्य करीब-करीब पूर्ण कर लिया गया है। जिसको चालू करने के लिये संभवतः 10 जून की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इस नवनिर्मित लाइन के चालू होने से उपभक्ताओ को एक साथ दोहरी लाभ मिलने की बात बताई जा रही है। विधुत विभाग के पदाधिकारियो की माने तो एकमा ग्रिड से लहलादपुर पीएसएस को जोड़े जाने के बाद जहाँ एक तरफ बनियापुर के कोल्लूआ पीएसएस का लोड काफी कम हो जायेगा। जिसके वजह से बार-बार जंफर कटने, तार टूटने आदि समस्याओं से राहत मिलेगी। जिसका सीधा फायदा बनियापुर के 30 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। वही दूसरी ओर लहलादपुर पीएसएस के लगभग 14 हजार उपभोक्ताओ को एकमा ग्रिड से सीधे तौर पर जुड़ने से बनियापुर पीएसएस से आत्मनिर्भरता समाप्त हो जाएगी।ऐसे में दोनों प्रखंडो में एक साथ निर्वाध विधुत आपूर्ति बहाल हो सकेगी।
विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, नवनिर्मित लाइन को
विगत एक पखवाड़े से पर रही भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। ऐसे में लगातार 33 केवी और 11 केवी में फॉल्ट की वजह से प्रतिदिन घण्टो बिधुत आपूर्ति बाधित हो रही है। वही शाम के समय मे उपभोक्ताओं को लोड शेडिंग की समस्याओं से जूझना पर रह है। मालूम हो कि फिलवक्त मशरख के चैनपुर ग्रिड से बनियापुर पीएसएस को 33 केवी की सप्लाई की जाती है। जहाँ से लहलादपुर,हरपुर ,नगरा आदि फीडरों में विधुत आपूर्ति बहाल की जाती है। इस दौरान 33 केवी में ब्रेकडाउन होने से सभी फीडर एक साथ बाधित हो जाते है। जबकि 33 केवी को ठीक करने के लिये बनियापुर से चैनपुर के बीच विधुत कर्मियों को 28 किलोमीटर की दूरी में पेट्रोलिंग करनी पड़ती है। जिससे घण्टो विधुत आपूर्ति बाधित रहती है।अब जबकि एकमा ग्रिड से लहलादपुर पीएसएस को जोड़ दिया जाता है, तो चैनपुर से विधुत आपूर्ति बाधित होने के दौरान विकल्प के तौर पर बनियापुर पीएसएस को लहलादपुर पीएसएस से आपूर्ति मिलने लगेगी। जिससे उपभक्ताओ को काफी सहूलियत होगी। दूसरी ओर एसडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि सड़क के किनारे-किनारे पोल होने से नवनिर्मित लाइन का पेट्रोलिंग करना भी काफी आसान है। जबकि चैनपुर लाइन में लगभग सभी पोल खेत से होकर गुजरे है। जिससे रात्रि के समय पेट्रोलिंग करने में विधुत कर्मियों को काफी परेशानी होती है।
एसडीओ के कार्यकाल में बनियापुर को मिली कई सौगात
उपभोक्ताओं की माने तो बिगत दो वर्षो में बिधुत एसडीओ चंदन सिन्हा के कार्यकाल में विधुत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये कई आवश्यक कार्य किये गए। जो नियमित विधुत आपूर्ति की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रही है।एसडीओ द्वारा अपने अथक प्रयास से बनियापुर पीएसएस को डायरेक्ट चैनपुर ग्रिड से जोड़वाया गया। जो पहले मशरख पीएसएस जोड़ा गया था।जहाँ हर समय अनियमित आपूर्ति को लेकर उपभक्ताओ द्वारा सड़क जाम, आगजनी और हंगामा किया जाता था।जिसके बाद हरपुर पीएसएस का निर्माण करवाया गया।जिससे बनियापुर पीएसएस का लोड कम होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली।इसके अलावे जलालपुर और नगरा पीएसएस को चालू करया गया। उसके पूर्व इन सभी फीडरों की आपूर्ति बनियापुर के कोल्लूआ पीएसएस से होती थी। जहाँ काफी लंबा-चौड़ा क्षेत्र होने की वजह से हर समय कोई-न-कोई समस्या होने से उपभोक्ताओं दो-चार होना पड़ता था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा