खबर का असर: मौत देने को खड़े सूखे पेड़ को वन विभाग ने किया काटना शुरू
मशरक(सारण)। प्रखंड के मुख्य बाजार के डाकबंगला चौक के पास चार विशालकाय नीम के पेड़ सूखे अवस्था में खड़े हैं जो कभी भी सड़क पर राह चलतें लोगों पर मौत बनकर गिर सकतें हैं। यह खबर पिछले सप्ताह प्रकाशित हुआ था जिस खबर से वन विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूखे पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है। इस बारे में वन अधिकारी मशरक लव कुमार राय ने बताया कि बाजार क्षेत्र में चार सूखे पेड़ हैं जो भीड़ भाड़ इलाके में हैं जिसकी डालियों के टूट कर गिरने से जान माल की हानि हो सकती है इसलिए सूखे पेड़ों को काटकर हटाया जा रहा है। अभी दो ही पेड़ों के काटने के आदेश आये हुए हैं जल्द ही जिला वन पदाधिकारी से इस मामले में दिशानिर्देश लेकर सभी सूखे पेड़ों को हटाया जायेगा।वही सूखे पेड़ों के कटने से आस पास के दुकानदारों समेत राहगीर में खुशी देखी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा