- चौथे खंभे पर जोर जुल्म नींदनीय: सुरेन्द्र
राष्ट्रनायक न्यूज।
समस्तीपुर (बिहार)। उजियारपुर सांसद साहब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा चिकित्सक को फटकार लगाते हुए वीडियो बनाने के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में रविवार को पत्रकार का मोबाइल छिनवाने एवं निरीक्षण के दौरान खबर संकलन कर रहे अन्य पत्रकारों के साथ अंगरक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भाकपा माले ने इसकी कठोर शब्द में निंदा करते हुए इसे स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ लोकतंत्र के चौथे खंभा पर हमला कह कर भाजपा जदयू सरकार एवं प्रशासन से कार्रवाई के मांग की है साथ ही माले ने मंत्री से पत्रकार से माफी मांगने की बात कही है अन्यथा इसके लेकर राज्य भर में पत्रकारों के आंदोलन को समर्थन देने के अलावे अपने बैनर तले भी आंदोलन चलाने की घोषणा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की हैं।
विदित हो कि जिले के उजियारपुर के भाजपा सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अस्पताल विजिट करने पहुंचे थे कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के सामने मंत्री ने डॉक्टर को फटकार लगाने लगे मीडिया कर्मी द्वारा इसे कवर करते देखकर वह आग बबूला हो गए और तुरंत ही मीडिया कर्मी का मोबाइल छिनवा लिये।, हालांकि कुछ मीडिया कर्मी द्वारा अंगरक्षक ओ द्वारा अभद्रता की शिकायत मंत्री से किए जाने के बाद मंत्री के पीए के पहल पर मोबाइल लौटा दिया गया।
माले नेता सुरेंद्र ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के बुलवा वे पर सरकारी कार्यक्रम को कवर करने गए पत्रकारों के साथ अभद्रता करने मोबाइल छीनने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है यह निष्पक्ष पत्रकारिता पर हमला है उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ भाकपा माले खड़ी है सरकार एवं प्रशासन आरोपी पर करवाई करें अन्यथा जिले के लिए इससे ग़लत नाजीर पेश होगा अगर कार्रवाई नहीं होती हैं तो इससे आने वाले दिनों में पत्रकारों पर हमले बढेगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग