संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विगत कई दिनों से जारी जबरदस्त बरसात के कारण मांझी के अनेक गांवों में जलजमाव की गम्भीर समस्या उतपन्न हो गई है। जलजमाव के कारण कई महत्वपूर्ण सड़कों पर आवागमन बुरी तरह वधित हो गई है। खासकर नवगठित मांझी नगर पंचायत के चौबाह स्थान माली टोला गोंडापर कुँअर टोली तकिया पर बहोरन सिंह के टोला आदि स्थानों पर लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबरदस्त वर्षा के कारण इन मुहल्लों में स्थित गड्ढों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है तथा अनेक घरों में पानी प्रवेश कर गया है। लोग छतों पर अथवा दूसरे के घरों में शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं। खासकर मांझी बनवार मांझी कोपा आदि सड़कों पर घुटने पर से अधिक पानी जमा हो जाने के कारण आवागमन लगभग ठप हो गया है। एक सप्ताह पूर्व विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने सीओ दिलीप कुमार तथा मांझी नगर पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर मांझी से जलजमाव की समस्या दूर करने का जो अल्टीमेटम दिया था उसपर लगातार हो रही वर्षा ने पानी फेर दिया। उधर सोमवार को मांझी के मदन साठ गांव में हुए जलजमाव का मांझी सीओ तथा दाउदपुर थानाध्यक्ष ने निरीक्षण किया। मांझी के ताजपुर गांव में हुए जलजमाव के निदान के लिए पूर्व समाजसेवी व राजद नेता जितेन्द्र सिंह ने तत्काल पहल करने की मांग की है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम