राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (छपरा)। प्रखण्ड के विश्वम्भरपुर पंचायत के विश्वम्भरपुर गांव के हर गली रास्ते की ढलाई सरक बेहतर बनाया गया था। लेकिन, नल जल योजना की वजह से हर गली की ढलाई सरक को नल के पाइप पहुंचाने के क्रम में तोड़ दिया गया जो, ज्यो की त्यों बनी हुई है। जबकि नल जल योजना की राशि से तोड़ी गई सरक निर्माण कराना था। किन्तु, एक बर्ष से ऊपर हो गये सभी राशि खर्च हो गई .लेकिन, रास्ता चलने के लायक ही नही है। अब ,बरसात की पहली बौछार ने ही गांव की सरक पर कीचड़ व टूटी ढलाई से संकरी हो गई है। सरक की बदत्तर स्थिति के लिए आखिर जिम्मेवार कौन है। मुखिया से लेकर बी डी ओ तक ग्रामीणों ने गुहार लगाई लेकिन कही से बात बनी नही है। नल जल से टूटी रास्ता को पुनः बनाने की दिशा में बरिय पदाधिकारियों को कठोर कदम उठाना होगा। तब तो, बात कही बन जाये। नल जल से 22 पंचायत के अंतर्गत हर गांव की सरक तोड़ी गई लेकिन सबको अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। कुछ पंचायत के कई वार्ड में अब भी नल जल योजना अधूरा पड़ा है। अब तो, त्रिस्तरीय पंचायत के परामर्शी समूह ही उस कार्य को पूर्ण कराये। इस सम्बंध में बी डी ओ जय राम चौरसिया ने कहा कि, प्रत्येक वार्ड में टुटी सरक की जांच कराने की टीम बनायीं जा रही है। उसके बाद करवाई की जायेगी। वही राजद के मजदूर प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव बलिराम यादव ने कहा कि नल जल योजना तो लूट की साधन था। इससे जुड़े हर लोग मालामाल हुए है इस प्रखण्ड मे कही भी नल जल योजना शत प्रतिशत कार्य नही कर रही है जो बढ़िया रास्ता था उसे भी तोड़ दिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव