राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (छपरा)। चौकसी के वावजूद बालू के एक नही सैकड़ों ओवर लोड बालू लदा ट्रक दिघवारा से भेल्दी वाया डेरनी से कैसे गुजर रही है यह यक्ष प्रश्न हर ग्रामीण के मन मे उठता है कैसे प्रतिदिन भगवानपुर व लोहछा गांव के बीच लाइन होटल के पास दर्जनों बालू लदा ट्रक खड़ी हो जाती है वहां चालक व उपचालक खाना नास्ता करने के उपरांत चलते है छह थाना के दीवार से गुजरती ओवर लोड बालू लदा ट्रक का सेफ रास्ता बन गया है हाकिम की क्षत्र छाया न हो तो एक ट्रक निकलना मुश्किल होता है लेकिन छह थाना के सामने गुजर जाती है किसी पुलिस स्टेशन की नजर नही पड़ना संयोग है। किसी एक पुलिस स्टेशन पर दोष मढ़ देने से बात नही बनती है इस खेल में छोटे छोटे थाना के मालिक इतनी बड़ी लाल बालू के खेल में सम्मलित हो यह बात गले नही अटकती है। इस सड़क मार्ग पर इस तरह छह चक्के से लेकर बारह चक्के के ओवर लोड ट्रक ने इस एक लेन वाली सरक को इस तरह जर्जर बना दी है लोग साइकिल से भी दिघवारा भेल्दी जाये तो जान को खतरा बना रहता है एक तो सरक की वजह से दूसरा इन ट्रक के कारण लेकिन बड़े बड़े साहब आम नागरिकों की तकलीफ को भला कब देखेंगे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव