पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (छपरा)। मशरक थाना का सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने रविवार की रात्रि में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पाया कि थानाध्यक्ष मशरक द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष मशरक से 12 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई।उनके द्वारा आगुंतक पंजी और भूमी विवाद पंजी अधतन नही किया गया था जिसके लिए थानाध्यक्ष मशरक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया वही थाना पर सतरी ड्यूटी पर सजग और चौकस पायी गयी। ओडी ड्यूटी पर तैनात दारोगा लक्ष्मण प्रसाद ड्यूटी पर सजग पाएं जिन्हें बेहतर कार्य के लिए सुसेवांग से पुरस्कृत किया गया। इसुआपुर थाना में निरीक्षण के दौरान वाहन गश्ती दल में सिपाही इजहार अहमद, राजेश मंडल, राहुल गांधी ड्यूटी के दौरान पूरे वर्दी में नही पाएं गये जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।डेरनी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को थाना के अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं होने से एक दिन के वेतन पर रोक लगाई जाती है।नगरा ओपी मे निरीक्षण के दौरान गश्ती दल पदाधिकारी दारोगा नारायण गुप्ता थाने पर पाए गए वही ओडी ड्यूटी पर दारोगा मुरलीधर महतो कर्तव्य पर सचेत नही पाएं गये दोनों पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन पर रोक लगा दी गई।वही थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह को 12 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान तरैया थाना की जर्जर भवन जो मढ़ौरा चीनी मिल की जमीन पर चल रहा है। उन्होंने थानाध्यक्ष तरैया को निर्देश दिया कि वर्ष 2011 में बनी अर्धनिर्मित भवन को मरम्मती हेतु स्वीकृत राशि से मरम्मत कार्य कराकर थाना को नये भवन में स्थांतरित करें फिर उन्होंने तरैया बाजार में पैदल गश्त लगाई। मौके पर उनके साथ मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहें। थाना मे आने वाले आगंतुक से मित्रवत व्यवहार करें।उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव