- विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थी हुए सम्मानित
- यादव छात्रावास के निर्माण कार्य को गति देने पर दिया गया बल
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। स्थानीय शहर के सलेमपुर स्थित यादव छात्रावास में सामाजिक समागम-सह-सम्मान समारोह का आयोजन सूबे के पूर्व नगर विकास राज्य मंत्री उदित राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में कई विधायकों सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में सीवान के राजद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अवध बिहारी चौधरी, एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव, विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव भी उपस्थित थे। प्रारम्भ में डोरीगंज चिरांद निवासी तथा बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित रोहिणी आनंद, आईआईटी, खड़गपुर के लिए चयनित उद्देश्य राज, एम्स दिल्ली में नामांकन के लिए चयनित विवेक राज, आईआईटी, रुड़की के लिए चयनित विशाल राज, मेडिकल कॉलेज बलासोड के लिए चयनित सौरभ राज को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर यादव छात्रावास के भवन निर्माण कार्य मे आने वाली समस्याओं, खासकर आर्थिक कठिनाईयों के समाधान पर विचार विमर्श कर लोगों से आग्रह किया गया कि वे जिले के छात्रों के बेहतर हित मे उदारता पूर्वक आर्थिक मदद देकर छात्रावास निर्माण कार्य को गति दें। इस समारोह को अन्य लोगों के अलावा मुखिया रमेश राय, कौशल किशोर यादव, शिक्षक नेता अरविंद कुमार यादव, रामाधार राय, अधिवक्ता दूधनाथ राय, छपरा नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन डॉ नीलू देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि छपरा नगर निगम की महापौर सुनीता देवी को उनकी सफलता पर पुष्प गुच्छ व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस समारोह को विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक श्रीकांत यादव एवं विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने संबोधित किया तथा सभी सफल एवं चयनित विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दिया। समारोह का संचालन करते हुए शिक्षाविद व प्रखर वक्ता डॉ लाल बाबू यादव ने इसके औचित्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा धन्यवाद ज्ञापन शिव जन्म राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा