पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में सोमवार को पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर प्रखंड के तमाम पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में पीएचसी प्रभारी समेत टीकाकरण से जुड़े तमाम चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।कोविड-19 टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाने एवं कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सफलता को लेकर प्रशासन पंचायत के मुखिया, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। पीएचसी प्रभारी कहां कि प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में गांव स्तर पर टीकाकरण कैंप के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने को लेकर मुखिया समेत स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के साथ रणनीति बनाई। जिससे सभी लोगों को वैक्सीन दी जा सके।इसके लिए पंचायत के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के साथ जागरूकता अभियान चलाकर सभी छूटें लोग को वैक्सीन देने का कार्य किया जाएगा। बैठक में उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि उदय सिंह, चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद, यूनिसेफ के मानिटर अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, कुमुद रंजन मौजूद रहें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव