राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गरखा विधानसभा क्षेत्र के कोठियां नरांव के धनौरा ग्राम निवासी एवं गरखा जदयू के युवा नेता आदित्य सिंह दीक्षित उर्फ बीरबहादुर सिंह को जदयू युवा प्रकोष्ठ का गरखा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी आलाकमान ने आदित्य सिंह दिक्षित उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आदित्य दीक्षित पहले भी कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। गरखा प्रखंड अध्यक्ष युवा एवं जिला उपाध्यक्ष युवा जदयू का दायित्व बहुत ही अच्छे से निभाया है। जदयू पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने शनिवार को शाम में लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद लोगों ने श्री आदित्य दिक्षित को सोशल मीडिया एवं कॉल के माध्यम से बधाई देने वालो का तांता लग गया। श्री सिंह को धनौरा बाजार के व्यवसायियों ने फुलमाला एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं गरीबनाथ सेवा समिति के युवा एवं सक्रिय साथियों ने बधाई देते हुए कहा कि वह गांव का बहुत ही मिलनसार एवं सुख दुःख में साथ देने वाला साथी है। जो भविष्य में अपने साथ गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, युवा गायक दीपु उपाध्याय, विकास कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, धनंजय सिंह शामिल हुए। आदित्य सिंह दिक्षित ने अपने गांव के साथियों जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने में मदद किया साथ ही अपने पार्टी के जिला एवं राज्य के वरिष्ठ नेताओं का भी शुक्रिया अदा किया। जिन्होंने उन पर विश्वास कर यह जिम्मेदारी दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी