राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बीएसजी की इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप गड़खा बसंत स्काउट सारण के ट्रूप लीडर आशीष रंजन ने अपने आवास पर विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। साथ ही साथ बताया कि सम्पूर्ण विश्व को स्वस्थ और आरोग्य जीवन का मार्ग दिखाने वाला योग भारत की प्राचीनता और विविधता का प्रतीक है। इसे हमें अपने नित जीवन में सम्मिलित कर एक स्वस्थ जीवन का आधार बनाना चाहिए। श्री आशीष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया न सिर्फ योग दिवस मना रही है। बल्कि योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में अपना भी रही है।
उधर एकमा प्रखंड के गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने घरों पर ही योगाभ्यास किया। प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह, शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, योगेश सिंह, कमल कुमार सिंह, छवि नाथ मांझी, सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने घरों पर ही योगाभ्यास किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा