राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के शीतल सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धनौरा के प्रांगण में विश्व योग दिवस प्रधानाध्यापक के देखरेख में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी गुरुजनों ने भाग लिया। विद्यालय के समिति सचिव सदानंद सिंह ने योग की महत्ता एवं उससे होने वाले फायदे को विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज योग करके कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रधानाचार्य ने सूर्य-नमस्कार, मुक्तासन, भ्रामारी के साथ कई व्यायामों को उपस्थित शिक्षकों के बीच करके दिखाया और बताया कि निरोगी काया के लिए योग कितना जरूरी है। योग में भाग लेने वालें शिक्षकों में प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, रामनरायण प्रभाकर, जयप्रकाश महतो, सुनील श्रीवास्तव, सुनील राय, शैलेश सिंह, ब्रह्मानन्द ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, गायत्री देवी, मधु कुमारी, नीलम देवी, पृयंका सिंह थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा