राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के शीतल सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धनौरा के प्रांगण में विश्व योग दिवस प्रधानाध्यापक के देखरेख में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी गुरुजनों ने भाग लिया। विद्यालय के समिति सचिव सदानंद सिंह ने योग की महत्ता एवं उससे होने वाले फायदे को विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज योग करके कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रधानाचार्य ने सूर्य-नमस्कार, मुक्तासन, भ्रामारी के साथ कई व्यायामों को उपस्थित शिक्षकों के बीच करके दिखाया और बताया कि निरोगी काया के लिए योग कितना जरूरी है। योग में भाग लेने वालें शिक्षकों में प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, रामनरायण प्रभाकर, जयप्रकाश महतो, सुनील श्रीवास्तव, सुनील राय, शैलेश सिंह, ब्रह्मानन्द ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, गायत्री देवी, मधु कुमारी, नीलम देवी, पृयंका सिंह थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी