गोपालगंज के कुचायकोट में विवाद जमीन को लेकर हुई मार दर्जनों लोग घायल
गोपालगंज (कुचायकोट)। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुचायकोट थाना के खजूरी पूर्वी टोला गांव में मार हुई, जमीन दाखिल करने पर आपसी मार में दर्जनों लोग घायल हुए। मिली सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है, कि धुरेंद्र चौधरी, जामदार चौधरी, सकलदेव चौधरी, कपिल चौधरी, तिलंगी चौधरी, सौतन चौधरी, जनक चौधरी, बदन चौधरी, बबन चौधरी और नंद लाल चौधरी का जमीन है। जिसका खाता नंबर 265 हैं। जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों को मना करने पर जमकर मार हुई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए। अवैध रूप से कब्जा करने और मारपीट करने वाले व्यक्तियों में उसी गांव खजूरी पूर्वी टोला के कृष्णा यादव, सिंहासन यादव, शिवबच्चन यादव, कन्हैया यादव, बृज किशोर यादव, गोविंदा यादव, केदार यादव और रवि यादव सभी लोगों ने मिलकर मारा किया। मिली सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है, कि धुरेंद्र यादव दूध देकर शाम को घर वापस आ रहे थे। तभी बीच रास्ते में कृष्णा यादव के घर के सामने घेरकर कृष्णा यादव और उनके फैमिली के सभी लोगों ने मिलकर मारा। अचानक जब हाला हुई, तो धुरेन्द्र चौधरी के घर के लोग हाला सुन गए तो साजिश के साथ वहां पर सभी लोगों को मिलकर मारा गया। कुचायकोट थाना में आवेदन देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।पीड़ित परिवारों ने बताया कि कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद जो कुचायकोट थाना अध्यक्ष हैं उनके पास भी आवेदन देने के बावजूद भी हम लोग के ऊपर हमला किया गया। और थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद से कहा गया, कि हम लोगो पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। कृपया हमारी रक्षा करें। तो हमारे विपक्षियों के साथ आकर उल्टा में हम लोगों को ही डाट फटकार लगाया गया, और हम लोग के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास