शंभूनाथ मिश्रा हत्याकांड मामले में आरोपी उमेश शाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार
◆ मृतक ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा जदयू विधायक पप्पू पांडेय और कुख्यात सतीश पांडेय के काफी करीबी माने जाते थे।
गोपालगंज (उचकागांव)। थाना क्षेत्र के बाबा भूतनाथ बड़वा धाम आश्रम के समीप हुए ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा हत्याकांड मामले में आरोपित उमेश शाही को उचकागांव पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज पुलिस थाने के समीप छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में गोपालगंज जिला न्यायालय में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कटेया थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा बलेसरा के बाबा भूतनाथ बड़वा धाम आश्रम के ठीक सामने बने किसान भवन में कई वर्षों से रह रहे थे। बीते 9 मई को वो किसान भवन के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों द्वारा मौके पर पहुंचकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले को लेकर मृतक ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा के साथी अतुल उपाध्याय के द्वारा मामले को लेकर हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी भाजपा के दिवंगत नेता कृष्णा शाही के भाई चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश शाही, जिला पार्षद मुकुल राय, नगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी मृतक बृजेश राय के भाई अजीत राय, हथुआ थाना क्षेत्र के तुलसीया गांव निवासी मनु तिवारी, नागेंद्र यादव और सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया टेढ़ीघाट गांव के सोनू यादव के विरुद्ध उचकागांव थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव में हुए तिहरे हत्याकांड और उसके अगले ही दिन हुए जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के रिश्तेदार रेपुरा गांव के मुन्ना तिवारी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद बिहार में चढ़े सियासी पारा के बीच थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ मीरगंज थाने के समीप छापेमारी कर गुरुवार के दिन ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी उमेश शाही को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा हत्याकांड के आरोपी उमेश शाही को गिरफ्तार करने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा के बीच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास