तालाब में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज(फुलवरिया)। अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर डूबकर मर गया। मृतक 9 वर्षीय किशोर फहद अहमद था। जो क्षेत्र के सवनहीं गोपालपुर गांव के निवासी दिलशाद अहमद का पुत्र था। मंगलवार की दोपहर घटित घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के अलावे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां उक्त किशोर को अचेतावस्था में तालाव से निकालने के बाद सवनही बाजार स्थित निजी क्लिनिक में दाखिल कराया गया।जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की बात कह कर रेफर कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया में दाखिल कराया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया। वही सदर अस्पताल के डॉकटरों ने जांचोंपरांत किशोर को मृत घोषित कर दिया।इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अपने बेटे के मौत की खबर सुनते ही माता रेयाजुन नेशा दहाड़ मारकर रोने लगी। वही बड़ी बहन शब्बू खातून अपने छोटे भाई की मौत पर जमीन पर गिर पड़ी। जो अब तक बीक्षिप्त पड़ी हुई है। किशोर के पिता दिलशाद अहमद खाडी देश में रहकर मजदूरी करते हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर अपने दो साथियों के साथ गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित तालाब में नहाने के लिए मंगलवार को गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने के चलते वहां डूब गया। उसे डूबते देख दोनों साथी तेजी से भागकर गांव आए। जहां घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिए। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास