कोरोना जांच के लिए 90 लोगों का लिया गया सैम्पल, भेजा गया लैब
गोपालगंज (कटेया)-विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण देश के विभिन्न राज्यों ने फंसे श्रमिक कामगार अपने अपने गांव पहुंच रहे हैं। जिनको सरकार द्वारा तय जोन के आधार पर प्रखंड में बने कोरेंटाइन सेंटरों एवं होम कोरेंटाइन में रखा जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में होम कोरेंटाइन रह रहे कुछ प्रवासियों एवं कन्या उच्च विद्यालय कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का सैम्पल लिया गया। जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि गोपालगंज से आई चिकित्सकीय टीम के द्वारा 90 लोगों का सेंपलिंग की गई। जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। सेंपलिंग करने वाली टीम के सदस्यों में दिलीप कुमार, मधुरेंद्र कुमार पांडेय, फैयाजुद्दीन अहमद, वजीर अहमद, शेतुवन्धु शुक्ल शामिल थे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास