गोपालगंज थावे बाज़ार में अनलॉंक डाउन वन में मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे लोग, दहशत
गोपालगंज (थावे)। अनलॉंक डाउन वन में थावे बाजार खुलते ही लोग मास्क का इस्तेमाल नही कर रहे है। बताया जाता है,की अनलॉंक डाउन वन में सभी दुकाने खोलने के साथ ही भारत सरकार व बिहार सरकार द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किया गया। अनलॉंक डाउन नियम के अनुसार ऑफिस, बाज़ार, दुकान ,गांव व सभी जगहों पर प्रत्येक लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क पहनकर ही लोग घर से बाहर निकले । मास्क नही पहनने वाले पर होगी कानूनी करवाई।बिहार सरकार के निर्देश को जारी करते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने सभी थानों व विडियो सीओ को इस नियम का पालन कराने की निर्देश जारी किया गया है। गुरुवार को थावे बाज़ार में मात्र 5 प्रतिशत ही लोग मास्क पहनकर बाज़ार में नजर आए ।जबकि कोरोना वायरस से मुख्य रूप से बचाव मास्क पहनकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है।इस समय काफी संख्या में देश के दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर आए है।इसलिए सख्ती से लॉंकडाउन का पालन करते हुए मास्क लगाना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।अनलॉंक डाउन वन में दुकानदार व बाज़ार में समान खरीदारी करने आए ग्राहक लॉंकडाउन का नियमो का पालन करते नही दिखे।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि मास्क पहनना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वालों पर कानूनी करवाई की जाएगी।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास