रेडियो वर्षा 90.8 ने आयोजित किया थावे प्रखण्ड के विभिन्न कोरेंटाईन सेंटरों पर योग प्रशिक्षण शिविर
गोपालगंज। रेडियो वर्षा एवं धेनु चरैया लोक सेवा संस्थान के द्वारा थावे प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न कोरेंटाईन सेंटरों पर (मुखी राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, रामचंद्रपुर,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,सेमरा) में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोरेंटाईन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के शरीर प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए किया गया.इस अवसर पर अनेक योग विशेषज्ञों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसमें उतानपदासन,पवन मुक्तासन,हलासन, भुजंगासन, ताड़ासन, मंडुकासन, श्वासन, प्रणयाम इत्यादि की विधिवत विधि द्वारा प्रशिक्षित किया गया. इस शिविर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थावे, सुमन सिंह, अब्दुल कलाम, शिक्षक, मुखी राम थावे, रामचंद्रपुर विधालय के प्रभारी, सेमरा विधालय के प्रभारी ने सराहनीय सहयोग किया. इस योग शिविर के संचालन में रेडियो वर्षा के निदेशक परशुराम यादव, अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक नन्दजी प्रसाद, मीडिया प्रभारी इंद्रजीत ज्योतिष्कर एवं योग विशेषज्ञ विनय कुमार सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास