थाना अध्यक्ष से परेशान ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन एसपी से की शिकायत
गोपालगंज(कुचायकोट)। थाना अध्यक्ष के कार्य प्रणाली से नाराज एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने शिवराजपुर गांव के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस थाना अध्यक्ष से हम लोग परेशान हो गए हैं। ये थाना अध्यक्ष लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं, और अपने साथ कुछ भाड़े के गुंडा भी रखे हैं जो रात में घूम कर पुलिस के रूप में शराब पकड़ना और लेकर भाग जाना लोगों पर मारपीट करना और थानेदार के साथ मिलकर शराब सप्लाई करना इन लोगों का मुख्य काम है। रात में जो भी उस रास्ते से गुजरे सब को मारपीट कर सम्मान छीन लेना और पुलिस इनके साथ मिली है थाना अध्यक्ष के आदमी हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बाद में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल गोपालगंज जाकर एसपी मनोज कुमार तिवारी से मिला और थानाध्यक्ष के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। दो सौ से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने थानेदार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पिछले तीन महीने से कुचायकोट थानाध्यक्ष की शह पर एक समुदाय विशेष के आपराधिक मानसिकता के युवाओं ने पूरे क्षेत्र में उत्पात मचा रखा है। थानाध्यक्ष का वरदहस्त प्राप्त यह मनबढ युवा अब ग्रामीणों और छोटे छोटे दुकानदारों से रंगदारी तक वसूलने लगे हैं। जिन ग्रामीणों के द्वारा इनका विरोध किया जाता है उनको इन युवाओं द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों का आरोप था कि यह तमाम युवा शराब की तस्करी करने वाले लोगों से शराब की छिनैती करते हैं ।जिसका एक छोटा हिस्सा तस्करों के साथ यह थानेदार को सौंप देते हैं और बड़ा हिस्सा अपने लेकर पूरे क्षेत्र में बिक्री करते हैं। इस करवाई में कई बार दोनों पक्षो में जमकर मारपीट भी की जाती है ।इन मनबढ़ युवाओं के चलते पूरे इलाके में कानून व्यवस्था बिगड़ने के आशंका बनी रहती है।ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की शाम भी युवाओं द्वारा शराब के तस्करों से शराब की छिनैती की जा रही थी ।दोनों तरफ से मारपीट होने पर जब गांव के कुछ लोग यह कहते हुए विरोध किया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी जाए और पुलिस आ कर मामले का निपटारा करेगी ।तो यह युवा नाराज हो गए और फोन कर पुलिस को बुलाने के बाद उल्टे गांव के निर्दोष दो दुकानदारों को साजिश रच कर पुलिस को सौंप दिया गया ।ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि पिता-पुत्र दोनों को थाने ले जाने के बाद इनके दुकान से अपराधी युवाओं द्वारा सामान की चोरी भी कर ली गई ।ग्रामीणों ने चौकीदार के साथ हुए मारपीट की घटना को पूरी तरह निराधार बताते हुए इसे इन अपराधी युवाओं की साजिश करार दिया। ग्रामीणों ने एसपी गोपालगंज से आवेदन के माध्यम से इस पूरे मामले की वरीय पदाधिकारी से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की ।ग्रामीणों ने बताया कि एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास