मशरक(सारण)- पूर्वी पंचायत के सतीवारतीर टोले में एक परिवार में जहर मिला आटा से बनी रोटी खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की स्थति गंभीर हो जाने पर अस्पताल ले जाने के दौरान एक बच्चे की मौत व दो को बेहतर इलाज के लिए मशरक से छपरा फिर वहां से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, दोनों पिता पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में पीड़ित की पहचान झगरु महतो (40 वर्ष) पिता- स्व जगदीश महतो, अमन कुमार (10 वर्ष) पिता- झगरू महतो वही एक मृतक बच्चे की पहचान पवन कुमार ( 6 वर्ष) पिता- झगरू महतो के रूप में हुई।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि झगरू महतो मशरक गोला रोड स्थित मण्डी में पल्लेदार का काम करता है और वही से गेहूं का बीज जो बेचने के बाद बच गया था उसे मांग कर लाया था। फसल उगाने वाली बीज रसायनिक युक्त और जहरीले होते है। उसी गेहूं का पिसा आटा से घर में रोटी बनी और परिवार के लोगों ने खाया जिससे घर के रोटी खाने के वाले की स्थिति बिगड़ने लगी और इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बच्चे की मौत हो गई और पिता पुत्र को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने बताया कि झगरू महतो को चार लड़के और एक लड़की है दो बच्चे गुरुवार को ही सिवान जिले के माघर में अपने मामा के यहा गये थे और पत्नी व बेटी महाशिवरात्रि पर्व के चलते उपवास पर थे। जिससे वे भी बच गये। मृतक बच्चे का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा