सुप्रीम कोर्ट द्वरा आरक्षरण में बदलाव करने व केन्द्र सरकार के सीएए, एनआरसी के विरोध में भारत बंद के समर्थन में निकाला जुलूस
छपरा(सारण)। नागरिक संशोधन एक्ट यानी सीएए 2019, एनआरसी तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में बदलाव किये जाने के विरोध में भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिसके समर्थन में शहर में भीम आर्मी समर्थकों ने भारत बंद के समर्थन में श्रीभगवान राम के नेतृत्व में व्यापक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जुलूस शहर के डॉ. आंबेडकर स्मारक स्थल से प्रारंभ होकर विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए नगरपालिका चौक पहूंचा, पुन: समाहरणालय रोड, थाना चौक होते हुए डॉ. आंबेडकर स्मारक स्थल पहूंचा, जहां सभा में तबदील हो गया। इस दौरान बंद समर्थक केन्द्र की भाजपा मोदी-शाह सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के गलत निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन का शहर में व्यापक प्रभाव पड़ा है। इस दौरान शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने आरएसएस के इशारे पर सुप्रीम कोर्ट की आड़ में आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। ताकि देश के दलित शोषित वर्ग के लोगों को पुन: शोषण किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को धर्म, जाति के नाम पर बांटने का कार्य किया है। साथ में मुस्लिम समुदाय के लोगों को घुसपैठियों घोषित करने वाला बिल है। जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बिल को वापस नहीं लेती है तो व्यापक विरोध पदर्शन किया जाएगा। कहा कि नागरिक संशोधन बिल के माध्यम से भाजपा की मोदी सरकार ने देश के मूल निवासियों के साथ छलवा किया है। मुस्लिम, दलित आदिवासियों को के धोखा एवं विश्वासघात किया गया है। बिल के माध्यम से भाजपा ने भारत के मूल निवासियों को ही दरकिनार करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संविधान की आत्मा कहे जाने वाले प्रस्तावना में वर्णित पंथ निरपेक्षता, समाजवादी लोगों यानी दलित-आदिवासियों के अधिकारों को नष्ट करने वाला बिल है। देश में रह रहे भूमिहीन गरीब, कमजोर, दलित एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को अब नये सिरे से नागरिकता साबित करना होगा। जो उनके बस की बात नहीं है। इस मौके पर अधिवक्ता रामराज राम, रामलाल राम, राजद नेता मो. जिलानी, आरती सहनी, देवेन्द्र राम, सुपेन्द्र नाथ चौधरी, चंदन कुमार, अमर कुमार, अमर नाथ राम, अनिल मांझी, रामनाथ मांझी, शिवनाथ राम, डॉ. रामाशंकर राम, मनोहर कुमार, रामलाल मांझी, अहमद अली, कर्मवीर भारती, दिलीप राम सहित सैकड़ों अंबेडकरवादी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण