भारत बंद का असर अमनौर में भी दिखा, आरक्षण बचाव के पक्ष में उतरे हजारो लोग
अमनौर(सारण)। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण में पदोन्नति एवम आरक्षण में नौकरी को समाप्त करने के तथा एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण के आह्वान पर रविवार को एससी एसटी,पिछड़ी अति पिछड़ा के बैनर तले हजारो हजार की संख्या में बन्द समर्थक अमनौर के सड़को पर उतरे। सड़कों के बीच बाइक साइकिल लगाकर बाजार में आगजनी कर घण्टो मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया सड़क को जाम रखा।
जिससे सड़को पर बड़ी वाहनों का महाजाम लग गई।जाम के शिकार डी आईजी व सारण एसपी को भी होना पड़ा,कुछ देर बाद पुलिस के प्रयास से इनके गाड़ी को जाम से मुक्त कराया गया। आंदोलन का नेतृत्व अर्जुन राम ने किया,बन्द के समर्थन में माले नेता जनार्धन शर्मा,बिजेंद्र मिश्रा, रालोसपा के राकेश कुमार,राजद के उपाध्यक्ष लाल मोहन बैठा समर्थन में उतरे हुए थे।सभी मोदी बिरोधी नारा लगा रहे थे,आंदोलन करियो का कहना था कि केंद्र सरकार मनुवादी शोच के शिकार है,आरक्षण को खत्म कर मनुवादी कानून लाना चाहती है,सुप्रीम कोर्ट भी सरकार के दबाव में आकर आरक्षण खत्म करने पर तुली हुई है,ऐसा होने नही देंगे, माले नेता जनार्धन शर्मा ने कहा मोदी सरकार दलित गरीब बिरोधी है,देश में महगाई,बेरोजगारी,लूट बलत्कार ,से जनता त्रस्त हो चुकी है,हिन्दू मुस्लिम कर देश को खंडित करने का काम कर रही है,एनआरसी लाकर मुद्दा से लोगो को भटकाना चाह रही है।
बिजेंद्र मिश्रा माले नेता ने कहा बहुजनो जागो देश मे संबिधान खतरे में है,इबीएम के सहारे देश के वोट घोटाला की जा रही है।
प्रदर्शन करने वालो में बिजेंद्र मिश्रा, माले नेता,जनार्धन शर्मा माले सचिव,अभय रंजन,समाज सेवी,राकेश कुमार rlsp, संतोष राम,राम बाबू राम,श्याम बिहारी राम,डॉ राकेेेश राम,पूर्ब जिला पार्षद मुन्ना बैठा,अरविंद राम,संजय राम,संतोष राम,सुरेंद्र राम,श्याम बिहारी राम,राजेन्द्र राम,रेखा देवी प्रभा देवी, लाल बाबू बैठा राजेश राम,,समेत हजारो महिला पुरुष शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा