राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय , राजभाषा विभाग पटना द्वारा हिंदी पाण्डुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना 2020-2021 के अंतर्गत हिंदी , भोजपुरी एवं उर्दू के नामचीन कवि , शायर एवं साहित्यकार ऐनुल बरौलवी के ग़ज़ल-संग्रह “सदा-ए-नव” का चयन किया गया है। पुस्तक प्रकाशन के लिए अनुदान राशि स्वीकृत कर दी गई है। जिसकी सूचना निबंधित पत्र से ऐनुल बरौलवी को मिली है। ऐनुल बरौलवी की इस उपलब्धि पर देश-विदेश के कवि, शायर एवं साहित्यकारों द्वारा बधाई देने का ताँता लगा है। जिसमें नेपाल से डा० गोपाल ठाकुर, शिवनंदन जायसवाल , सउदी अरब मक्का से शाहिद हसन, डा० शहनाज़ हसन, राजस्थान अलवर से ममता शर्मा, दिल्ली से पवन जैन, छत्तीसगढ़ से डा० जौहर शफियाबादी, पटना से म० रियाजुद्दीन, गुजरात से ई० रुखसाना हक़, मध्यप्रदेश भोपाल से नीलू शुक्ला, गोपालगंज बरौली से अहमद हुसैन, डा० नसीम अंसारी, सिवान से डा० मन्नू राय, डा० जनार्दन सिंह, छपरा से सुहैल अहमद हाशमी, प्रो० अशोक कुमार, राजेश कुमार , नदीम अहमद आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है। ऐनुल बरौलवी देश-विदेश से करीब तीन दर्जन से अधिक साहित्यिक सम्मान पा चुके हैं। इनके दो दर्जन से अधिक साझा संकलन और आधा दर्जन एकल पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। ऐनुल बरौलवी “बज़्म-ए-हबीब” एवं “हबीब भोजपुरी विकास मंच” जैसी साहित्यिक संस्थाओं के संस्थापक सचिव के अलावे कई संस्थाओं के पदाधिकारी भी हैं। देश-विदेश के कवि, शायर और साहित्यकारों ने ऐनुल बरौलवी की लंबी उम्र की मंगलकामना की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन