अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगा कन्हौली गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई, वहीं चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार की देर संध्या की बताई जा रही है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गंगा कन्हौली गांव के 27 वर्षीय छोटू कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक से गांव से कहीं जा रहे थे कि अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों सड़क किनारे गिर गए। दोनो अचेत अवस्था में हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरो ने उन्हे देख हो-हल्ला किया। बाद मे स्थानीय ग्रामीण दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचे। जहां महिला 25 वर्षीय बेबी देवी की रास्ते में ही मौत हो गई थी। वहीं छोटू कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। बाद में घटनास्थल पर जलालपुर पुलिस भी पहुंची थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन