अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के कोपा चट्टी के पीछे 100 से अधिक परिवारो के घरों में नाले का पानी प्रवेश करने से सभी नारकीय जिंदगी जीने के लिए विवश हैं। ऐसी स्थिति लगातार दूसरे साल बनी है। 4 दिनों से जमकर हुई बारिश ने खूबसूरत मोहल्ले की सूरत बिगाड़ दी है| कोपा बाजार का नाले का निकासी नहीं होने से सारा पानी घरों में प्रवेश कर गया है। इस मोहल्ले में लगभग 3 से 4 फुट तक पानी सड़क पर और घरोंकेआंगन में फैला हुआ है। इस संबंध में अपने दुख का इजहार करते हुए मोहल्ले के निवासी डॉ सुरेश सिंह व संन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता के शिक्षक मिथिलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि जमकर बारिश हुई है और पानी का निकासी नहीं होने के कारण सारा पानी कोपा हाई स्कूल के पीछे स्थित तालाब तथा उसके पास स्थित मोहल्ले के 10दर्जन से अधिक घरो मे फैल गया है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के चलते पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। इस कारण मोहल्ले के 500से अधिक लोग प्रभावित हैं। सभी बदबूदार पानी मे नारकीय जीवन जी रहे हैं। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले वर्ष भी यही स्थिति बनी थी। 2 महीने तक पिछले वर्ष लोग प्रभावित थे। पिछले वर्ष की के कष्ट को याद कर लोग सिहर जा रहे हैं। बदबू देते पानी मे रहने से विषैले जीव जन्तु के काटने तथा महामारी फैलने का भय है। इस मोहल्ले में अति पिछड़ी व पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक परिवार के लोग अधिक संख्या में रहते हैं |प्रभावित परिवारो मे छोटू मियां ,अदालत मियां, दुखन राम, राम सेवक राम ,परवेज आलम, महताब आलम, मुन्ना मियां, मोहम्मद मेराज खान, राम उद्दीन मियां, मोनू मियां, आजाद मियां, राजू मियां मनसा मियां सहित क ई अन्य भी शामिल हैं।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ