राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सरण जिला के पानापुर थाने में लगभग 2 वर्षों से विभिन्न कांडों में जप्त की गई देशी एवं विदेशी 961.53 लीटर शराब को नष्ट किया गया। पानापुर थाने की पुलिस द्वारा लगभग पिछले 2 वर्षों में थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कांडों में छापामारी करते हुए एवं कई बार वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न जगहों पर देसी शराब 57.8 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 903.73 लीटर जप्त किया गया था। देशी और विदेशी मिलाकर कुल 961 दशमलव 53 लीटर शराब नष्ट करने के मौके पर स्थानीय थाना अध्यक्ष मोहम्मद जकारिया पानापुर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद एवं एक्साइज विभाग के सब इंस्पेक्टर अमित आनंदकी मौजूदगी में देसी शराब को गैलन से गड्ढे में गिरा कर के विनश्ट किया गया वही विदेशी शराब के बोतलों को तोड़कर जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया गया.


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ