राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जिले के पानापुर प्रखंड मंगलवार को कुरौना की रफ्तार शुन्य रही और रैपिड एंटीजन कीट द्वारा किए गए 51 टेस्टों में से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई वही प्रखंड में बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए 6 माह 6 करोड़ टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को 1262 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें 18 से 44 वर्ष की श्रेणी में 718 लोगों ने टीका लगवाया वही 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 544 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रखंड के बकवा एवं महम्मदपुर पंचायतों के मतदान केंद्रों पर दिनभर चले टीकाकरण के विषय में बताते हुए पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को बकवा पंचायत के बकवा गांव में 3 मतदान केंद्रों और महमदपुर पंचायत के खजूरी में दो मतदान केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन दोनों ही पंचायतों में पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भेजी गई स्वास्थ्य कर्मियों की टीम दिनभर टीकाकरण के कार्य में तत्पर रही वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घर-घर घूम कर लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण केंद्रों तक भेजा और सभी के सहयोग से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आई.


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम