राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड में गंडक नदी का जलस्तर 5 फुट घटा जरूर है लेकिन बांध के निचले हिस्से में पड़ने वाले लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों की परेशानियां भी दूर नहीं हुई है एवं घरों में पानी घुस जाने के कारण नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे लोग पानी कम होने के बाद भी कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में बसहिया पंचायत के सलेमपुर निवासी पानापुर जिला परिषद भाग 2 से पूर्व जिला पार्षद राम नारायण प्रसाद यादव ने बताया कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से गंडक नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने के बाद प्रखंड के सलेमपुर सोनबरसा मरवा बसहियां रामपुर रुद्र इत्यादि गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया था और कई जगह तो लोग विस्थापित होकर बांधो एवं ऊंची जगहों पर शरण ले कर रह रहे थे वही कुछ लोग अपने घरों की छतों पर शरण ले चुके थे इन इलाकों में लोगों की परेशानी दूर नहीं हुई है कहीं-कहीं घरों में पानी अभी भी जमा है और जहां उत्तर गया है वहां भी कीचड़ ही कीचड़ है और सड़ांध एवं बदबू की वजह से लोगों का वहां रहना मुहाल हो गया है
आगे उन्होंने बताया कि लोगों के घरों में पानी घुस जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा इन गांवों के लोगों के लिए कोई मदद नहीं पहुंचाई गई और अब पानी उतरने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई उपाय नहीं किया जा रहा है ऐसे में इन गांव में बीमारी फैलने का डर है। गंडक नदी के जल स्तर के विषय में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि बाल्मीकि नगर बैराज से नेपाल द्वारा छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा मैं बिल्कुल कमी आ गई है और मौसम के हिसाब से साधारण मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है ऐसे में गंडक नदी का जलस्तर फिलहाल बढ़ने का कोई खतरा नहीं है और सारण तटबंध की स्थिति भी अभी संतोषप्रद है और इस इलाके में सारण तटबंध को कोई खतरा नहीं है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ