राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। सारण जिले के इसुआपुर प्रखण्ड मैं प्रशासन द्वारा की जा रही बार पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए राजद के जिला महासचिव अजय राय इसुआपुर अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार से मिले एवं तैयारियों की समीक्षा की। बाढ़ की तैयारियों की जानकारी लेने मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुँचे श्री राय ने अंचलाधिकारी से लगभग आधे घंटे के चर्चा के बाद बताया कि इसुआपुर उनका गृह प्रखण्ड है और पिछली बार केरवा, चकहन, जैथर,निपनिया,रामपुर अटौली,अटानागर का कुछ भाग,छपिया,अगौथर पंचयात बाढ़ प्रभावित छेत्र था जिसमे पिछले बार बाढ़ ने तांडव मचाया था जिसमे 19 नाव और लगभग 31 स्थानों पर कॉनिनिटी किचेन का संचालन किया गया था। आज उन्होंने बताया कि आज अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया की अबतक कुल 20 नाव का पंजीकरण किया जा चुका है और जो भी नाविक अपना पंजीकरण कराना चाहते है वो अपना पंजीकरण करा सकते है वही श्री राय ने 5000 तिरपाल,एन.डी.आर.एफ की टीम ,40 नाव और जरूरत अनुसार 40 जगह कॉमिनिटी किचेन चलवाने के लिए तैयारी करने की मांग किया जिससे बाढ़ पीड़ितों को कठिनाइयों का सामान न करना पड़े और समायानुसाहर पीड़ितों का सहयोग किया जा सके।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम