सुहैल अहमद। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। थाना क्षेत्र के भभौली गांव में दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट में 12 लोग जख्मी हो गए । जिसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं। घायलों को माझी पीएचपी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को गंभीर हालत में छपरा रिफर कर दिया गया । दोनों पक्षों द्वारा माझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि भभौली गांव में हुए मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा माझी थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एक पक्ष से शत्रुघ्न साह तो दूसरे पक्ष से उमेश यादव ने आवेदन देकर उचित करवाई करने की मांग की है। घटना सोमवार के देर शाम की है। एक पक्ष ने दिए गए आवेदन में कहा है कि गेहूं पिसाने गई लड़की के साथ आटा चक्की के मालिक के लड़के द्वारा छेड़खानी किए जाने की बात की शिकायत किए जाने पर शत्रुघ्न साह के परिजनों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है।
जबकि शत्रुघ्न साह द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उमेश यादव के परिजन हरवे हथियार से लैस होकर घर में लूटपाट करने एवं ₹50 हजार की रंगदारी मांगे जाने पर नहीं दिए जाने को लेकर मारपीट के घटना को अंजाम दिया गया है । मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से महिला एवं पुरुष घायल हुए हैं। घायलों में नीशु कुमारी उमेश यादव अरुण कुमार साह अनिल कुमार साह एवं हेमंत कुमार को गंभीर हालत में छपरा रेफर कर दिया गया है जबकि ललिता देवी प्रेमा देवी रविंद्र शाह शत्रुघ्न साह रानू साह रिंकू यादव चुनमुन देवी का इलाज माझी पीएचसी में किया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है । पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश